अपना दल एस , बीजेपी , रालोद ( एनडीए ) की हुई समन्वय बैठक
प्रत्याशी को प्रचंड बहुमत से जिताने का लिया गया संकल्प

लखनऊ: ब्यूरो:: अपना दल एस , भाजपा और रालोद ( एनडीए ) की समन्वय बैठक भाजपा लोकसभा कार्यालय हालवासिया कोर्ट हज़रतगंज में संपन्न हुई जिसमे लोकसभा प्रत्याशी रक्षा मंत्री भारत सरकार राजनाथ सिंह को प्रचण्ड बहुमत से जिताने के लिए रणनीति योजना व आगामी होने वाले चुनावी कार्यकर्मों पर चर्चा हुई। बैठक का आयोजन बीजेपी नगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी के नेतृत्व में हुआ । कार्यक्रम में लखनऊ महापौर श्रीमती सुषमा खरकवाल , विधान परिषद सदस्य बीजेपी व लोकसभा संयोजक मुकेश शर्मा , अपना दल एस राष्ट्रीय सचिव युवा व लोकसभा प्रभारी महानगर संजीव सिंह राठौर , अपना दल एस नगर अध्यक्ष अरुण वर्मा , क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अपना दल एस पोनू पटेल , रालोद राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दूबे , बीजेपी नेता पुष्कर शुक्ला व कार्यालय प्रमुख उमेश तिवारी साथ ही अपना दल एस , रालोद व बीजेपी के राष्ट्रीय ,प्रदेश व ज़िले के पदाधिकारी मौजूद रहे । कार्यक्रम में एनडीए के सहयोगी दलों द्वारा भारी संख्या में मतदान व लखनऊ लोकसभा को प्रचंड बहुमत से जिताने का संकल्प लिया गया।
