
बहराइच : राजकुमार-
अब्दुल्लागंज जगंल में अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग काफी संख्या में बेशकीमती पेड़ जले, वन कर्मी आग बुझाने का कर रहे प्रयास।
आज सुबह अब्दुल्लागंज रेंज के निम्निहारा व इटाहवा बीट में अज्ञात कारणों से आग लग गई आग ने काफी विकराल रूप धारण कर लिया है। आग जंगल के किनारे लगी हुई थी जिसे जंगल के आसपास खेतों में भी आग फैल गई जिससे कई आम के फलदार पेड़ भी झुलस गए वहीं खेतों में लगी आग की सूचना पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और गांव के बाहर खेतों में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया वहीं जंगल में अब भी भीषण रूप से आग लगी है जिस पर अभी तक काबू नहीं पाया गया है। और आग बढ़ती ही जा रही है।
इस में अब्दुल्लागंज वन क्षेत्र अधिकारी पंकज साहू ने बताया कि आग गांव के बाहर खेत में लगे डंठल से जंगल में फैली है। वन विभाग की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है।
