बहराइच
रास्ते की भूमि से हटवाया अवैध निर्माण

बहराइच : राजकुमार –
तहसील कैसरगंज अन्तर्गत स्थित गजाधरपुर में एसडीएम कैसरगंज के आदेश पर अवैध कब्जो को हटवा कर रास्ता निकाला गया।
कैसरगंज एसडीएम पंकज दीक्षित द्वारा गठित टीम के द्वारा आज गाटा संख्या 271 ग्राम शिवराज पुर की रास्ते की भूमि पर काफी दिनों से अवैध निर्माण कर आधा दर्जन लोगों ने कब्जा कर रखा था। कृपाराम पुत्र ननकू संतोष व राजू पुत्रगण राधेश्याम राजेंद्र ,सुरेश पुत्र गण ननकऊ व ननकईपत्नी ननकऊ का द्वारा अवैध कब्जा किया गया था। जिसको कैसरगंज तहसीलदार वशिष्ट कुमार वर्मा के द्वारा वेदखली आदेश पारित किए जाने पर रास्ते की भूमि से अवैध अतिक्रमण हटवाने पहुचे नायब तहसीलदार वृजेश कुमार व कानूनगो राममनोहर यादव क्षेत्रीय लेखपाल महावीर राय व स्थानीय पुलिस की उपस्थिति अवैध कब्जा हटवा कर शुरक्षित रास्ते की भूमि खाली कराई गई।
