राम मंदिर पर नहीं बीजेपी पर ताला लगेगा : अखिलेश यादव

बहराइच : राजकुमार –
गठबंधन की तरफ से गेद घर मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुँचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सत्ता पक्ष पर जमकर निशाना साधा।
अखिलेश यादव ने साफ तौर पर कहा कि उत्तर प्रदेश की 79 सीटों को हम जीत रहे हैं मात्र एक सीट पर लड़ाई है, 400 पार के नारे पर अखिलेश यादव ने कहा कि ये 400 हार होने जा रही है,
इलेक्टोरल बांड को लेकर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जिन्होंने इलेक्टोरल बांड मे हज़ारों करोड़ रूपये खर्च किया और हद तो तब हो गयी जब वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से पैसा ले लिया,
अखिलेश यादव ने तंज कस्ते हुए कहा कि अब देश के प्रधान सांसद अपनों पर ही गुस्सा करने लगे है अब समझ लो जब अपने ही अपनों पर गुस्सा करने लगे तब स्थिति क्या पैदा होती है,
मंच से बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि एक तरफ वह लोग हैं जो संविधान को खत्म करना चाहते हैं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी एवं INDIA गठबंधन संविधान को बचाने में उसकी रक्षा करने में लगा हुआ हैं।
