बहराइच
दिव्यांग मतदाता की सारथी बनी डीएम मोनिका रानी

बहराइच। राजकुमार::
महिला महाविद्यालय में स्थापित पिंक बूथ पर मतदान के लिए पहुंची जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सर्वप्रथम दिव्यांग मतदाता मोहम्मद अहमद का स्वागत कर उनकी व्हील चेयर को सहारा देकर मतदान कम्पार्टमेन्ट तक लेकर गई और दिव्यांग मतदाता को वोट डालने में सहयोग प्रदान किया। दिव्यांग मतदाता द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग कर लेने के पश्चात स्वयं मतदान किया। इस अवसर डीएम मोनिका रानी ने जिले के मतदाताओं से अपील की कि मतदान केन्द्र पर आकर अनिवार्य रूप से मतदान करें। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता जताई कि लगभग सभी मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग मतदाताओं द्वारा पहला वोट डाला गया है। डीएम ने बात पर भी खुशी जतायी कि जिले के ट्रांसजेण्डर मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
