
लखनऊ। ब्यूरो ::
पुराने लखनऊ स्थित दरगाह हज़रत अब्बास में द एमएसजी फाउंडेशन की तरफ से बुजुर्गो की याद में निःशुल्क मेडिकल कैंप लगाया गया।इस हेल्थ कैंप का सैकड़ों लोगो ने लाभ उठाया।इस मेडिकल कैंप में मरीजों को मुफ्त दवा के साथ-साथ उनका हेल्थ चेकअप भी किया गया।आज के इस मेडिकल कैंप में बतौर मुख्य अतिथि मौलाना अहमद रजा खान (इमामे जुमा चेंनई) बतौर अतिथि मीसम रिजवी (प्रशासनिक दरगाह हज़रत अब्बास अ.स.),अब्दुल वहीद (वरिष्ठ पत्रकार), डॉ. जफर नवाब (एमबीबीएस एमएस ईएनटी)और आरिफ़ मुक़ीम
(वरिष्ठ पत्रकार) मौजूद रहे।इन सभी लोगों ने द एमएसजी फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
आज के इस मेडिकल कैंप में डॉक्टर टीम में मुख्य रूप से डॉक्टर महक बाक़री, डॉक्टर पर्थ गौर, डॉक्टर शादमा मजीद, डॉक्टर अशरफ, डॉ. अब्दुल कासिम,डॉक्टर सैयद आबिद जैदी, डॉ. मोहम्मद उस्मान मौजूद रहे।
द एमएसजी फाउंडेशन की टीम में मुख्य रूप से आरुषि गंगवार,किसा रिजवी, ज़ैन अब्बास खान,इमरान अली अंज़ल रिजवी, कमल महिंद्रा, जव्वाद मिर्जा, और फाउंडेशन के संस्थापक मोहम्मद सादिक मौजूद रहे।इस अवसर पर तमाम बुजर्ग जो इस दुनिया में नहीं है, उनकी मगफिरत की दुवाएं की गई।
