
गोंडा। अशफ़ाक::
पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिले भर में चलाए जा रहे अपराध एवम अपराधियों के विरुद्ध अभियान में सी ओ सदर द्वारा गठित थाना धानेपुर पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ उस वक्त हाथ लगी जब रामगढ़वा तिराहे के पास तीन शातिर चोरों को पुलिस ने चोरी के समान सहित रंगे हाथों धर दबोचा।
पकड़े गए अभियुक्तों में ऋषभ सिंह पुत्र अखिलेश कुमार सिंह निवासी ग्राम गुलरिहा मौजा राजापुर, शोभित सिंह पुत्र अनिल सिंह निवासी ग्राम गुलरिहा मौजा राजापुर, विकास सिंह पुत्र हवलदार निवासी ग्राम गुलरिहा मौजा राजापुर थाना धानेपुर जनपद गोंडा के नाम शामिल हैं।
पुलिस को मिली थी चोरी की शिकायत
प्राप्त जानकारी के अनुसार धानेपुर पुलिस को वादी दुर्गेश यादव पुत्र सुरेंद्र यादव निवासी ग्राम गोपाल पुर थाना गोपाल पुर जनपद गोपाल गंज बिहार ने तहरीर में बताया कि उनकी कंपनी जल जीवन मिशन के तहत ग्राम पंचायत रेतवा गाड़ा मुजेहना ब्लॉक गोंडा में टंकी का कार्य कर रहा था जिसमे सोलर पैनल लगे हैं। 26 जुलाई को दोपहर में उनके साइट का विजिट किया गया प्लांट सोलर पैनल अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था। पुलिस ने इस संबंध में मु.अ. स. 215/24 धारा 303(2) बी एन एस बनाम अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी वा चोरी गई सोलर पैनल की बरामदगी हेतु टीम गठित कर दी । आज पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चोरी किए गए पांच अदद सोलर पैनल, वा दो मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता हासिल की है।
सफलता हासिल करने वाली टीम में उप निरीक्षक नागेश्वर नाथ पटेल हेड कांस्टेबल कुशहर यादव, निवासी आनंद प्रकाश,अशोक यादव, बगीश दुबे,फहीमुद्दीन खान शामिल थे।
