
कई घटनाओं का पुलिस खुलासा करने में हुई सफल
गोंडा। अशफ़ाक ::
थाना कोतवाली नगर पुलिस ने चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए एक अंतर्जनपदीय चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में जेवर गहने और नकदी बरामद किया है। गिरफ्तार किया गया अभियुक्त अंतर्जनपदीय चोर है। जिसके खिलाफ कई जिलों में मुकदमा पंजीकृत है और वह मोस्ट वांटेड था। पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी कर कई घटनाओं के अनावरण में सफलता हासिल की है।
पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण वा क्षेत्राधिकारी नगर सौरभ वर्मा के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर में दर्ज मुकदमा 0512/2024,0509/2024,0271/2024, के क्रम में अभियुक्त नौरंगी चौहान रानीपुरवा जनपद बहराइच को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी गई 18 जोड़ी पायल, 7 जोड़ी बिछुआ,1चांदी सिक्का,1 चांदी सुपाड़ी, 2चांदी मछली,4 सोने की अंगूठी,3 जोड़ी सोने के वाले,1 अदद नथुनी, 2 अदद।मंगलसूत्र,1 झुमकी,2 टॉप्स के साथ ही 1,83,500 रुपए नकद बरामद किया है।
पुलिस की इस कार्यवाही में गिरफ्तार करता टीम में उप. नि. उदित कुमार वर्मा, रजनीश दिवेदी, राकेश कुमार, हे.कांस्ट. मनोज यादव, चंद्र शेखर, गोविंद कुमार, दीपक कुमार, राहुल पाल, विजय सिंह शामिल रहे।गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ बहराइच जनपद में 08 मुकदमे और जनपद गोंडा में दो।मुकदमे पंजीकृत थे।
