ब्रेकिंग
द मदद सहयोग गाइडेंस की तरफ से निशुल्क मैडिकल कैंप का आयोजन इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में "क्लाइमेट पर चर्चा": सतत भविष्य के लिए बदलाव की आवाज़ें अमेठी जिले का जवाहर नवोदय विद्यालय बना देश का पहला ISO प्रमाणित नवोदय विद्यालय महिलाओं के लिए आत्मरक्षा सबसे महत्वपूर्ण : शैफाली शाह फिजिक्स ऑफ नोवल मैग्नेटिक एंड सुपरकंडक्टिंग मटेरियल्स पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन वार्षिकोत्सव/प्रवेशोत्सव एवं सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन गृहकर में छूट की कटौती पर कांग्रेस नेता मुकेश सिंह चौहान का विरोध, स्थानीय भाजपा सरकार पर लगाए गंभीर... मथुरा की तान्या बनी मिस यूनिवर्स यूपी इंटीग्रल विश्वविद्यालय में पादप विविधता संरक्षण के टिकाऊ समाधान के लिए नीतियों और नवाचारों पर कार्यश... पत्रकारिता समाज में संवाद, सौहार्द्र और सकारात्मकता का सेतु है: संजय प्रसाद
लखनऊ

विद्युत उद्योग यूपी के पावर सेक्टर में मुख्य भूमिका निभाने के लिए तैयार आईईईएमए

इलेक्रामा-2025 प्रदर्शनी का आयोजन ग्रेटर नोएडा में 22 से 26 फरवरी के बीच

आईईईएमए ने लॉन्च किया क्वालिटी कैंपेन, लखनऊ में गुणवत्ता, सुरक्षा और विश्वसनीयता पर फोकस

लखनऊ। ब्यूरो ::

इंडियन इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रोनिक्स मैनुफैक्चरर्स एसोसिएशन अगले वर्ष 22 से 26 फरवरी तक इलेक्रामा इलेक्ट्रिकल शो का आयोजन ग्रेटर नोएडा में आयोजित करने जा रही है। आज यहां एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील सिंघवी ने आज यहां हुये रोड के दौरान पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुये बताया कि आज के प्रतिस्पर्धी दौर में गुणवत्ता के महत्व पर ज़ोर देते हुए कहा आज के दौर के उपभोक्ता अन्तर्राष्ट्रीय मानकों से युक्त गुणवत्तापूर्ण प्रोडक्ट्स की मांग करते हैं। हमारा क्वालिटी कैंपेन इस मांग को पूरा करते हुए सुनिश्चित करेगा कि हमारे निर्माता न सिर्फ स्थानीय ज़रूरतों को पूरा कर सकें बल्कि निर्यात के माध्यम से विश्वस्तरीय बाज़ार में भी अपनी मौजूदगी को सशक्त बना सकें। गुणवत्ता पर ध्यान केन्द्रित करते हुए हम मेक इन इंडिया में योगदान दे सकते हैं। इसी के मद्देनज़र इलेक्रामा 2025 में मुख्य रूप से गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने इस प्रदर्शनी के बारे में बताया कि दुनिया के सबसे बड़े इस शो में 1100 से अधिक प्रदर्शक, 400000 आगंतुक हिस्सा लेंगे। 15000 से अधिक बी2बी बैठकें होंगी 80 देशों से 600 से अधिक खरीददार पहुंचेंगे तथा 10 से अधिक देशों के पैविलियन होंगे। यह संस्करण अब तक का सबसे बड़ा, सबसे प्रभावी और सबसे गतिशील शो होगा। हमज़ा आरसीवाला, तत्काल पूर्व अध्यक्ष आईईईएमए ने भारत के इलेक्ट्रिक सिस्टम में यूपी के महत्व पर ज़ोर देते हुए कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में बड़ी कंपिनयां और बड़ी संख्या में एसएमई हैं जो ट्रांसफॉर्मर, केबल, मीटर और पावर इलेक्ट्रोनिक्स बनाते हैं। ये उद्योग भारत के महत्वाकांक्षी विकास में मुख्य भूमिका निभाते हैं। हमारा मानना है कि म्स्म्ब्त्।ड। 2025 विशाल प्लेटफॉर्म होगा जो इनोवेशन एवं ज्ञान के आदान-प्रदान में मुख्य भूमिका निभाएगा।’ चारू माथुर, महानिदेशक ने कहा, ‘‘नई तकनीकों को समझने के लिए कौशल अनिवार्य है। हम अपने क्षमता निर्माण प्रोग्रामों के माध्यम से कर्मचारियों को नई तकनीकों के बारे में जागरुक बनाना चाहते हैं, साथ ही पावर सेक्टर में आधुनिकीकरण की चुनौतियों को हल करना चाहते हैं। स्थानीय अधिकारियों के साथ हमारी साझेदारी राज्य के बुनियादी ढांचे को सशक्त बनाने और स्थायी विकास को सुनिश्चित करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।’ रोडशो के दौरान एसोसिएशन ने इलेक्ट्रिक एवं संबंधित इलेक्ट्रोनिक्स सेक्टरों में इनोवेशन और अवसरों को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता पर ज़ोर दिया। एसोसिएशन ने विभिन्न उद्योगों में भागीदारी बढ़ाने के लिए महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय किए हैं। इलेक्रामा-2025 प्रदर्शनी का आयोजन ग्रेटर नोएडा में 22 से 26 फरवरी के बीच होगा। उम्मीद है कि दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिकल शो विद्युत एवं संबंधित इलेक्ट्रोनिक्स उद्योगों में ऐतिहासिक आयोजन होगा। प्रदर्शनी से पहले लखनऊ में आयोजित रोड शो के दौरान कई रोचक सत्रों और प्रदर्शनियां की घोषणा की गई, जो इलेक्ट्रिक एवं इलेक्ट्रोनिक्स टेक्नोलॉजी में आधुनिक तकनीकों का प्रदर्शन करेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button