
लखनऊ: ब्यूरो::
शहर के होटल अन्वी पैलेस गोमती नगर में भूमितेज बायो फर्टिलाइजर कंपनी की तरफ से रिटेलर्स मीट का आयोजन किया गया जिसमें 100 से ज्यादा लोगों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भूमितेज के बायो फर्टिलाइजर्स उत्पादों के बारे में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये विक्रेताओं के साथ विस्तार से चर्चा की गई। जिसमें प्रोम (फास्फेटिक रिच ऑर्गेनिक मेन्योर), कैल्शियम, ऑर्गेनिक पोटाश, कैल्शियम, ह्यूमिक, आदि को लेकर किसानों और विक्रेताओं के सवालों का जवाब कृषि विशेषज्ञ डॉ योगेंद्र नाथ तिवारी और राधा कांत मिश्रा (फाउंडर-भूमितेज) द्वारा विस्तार से दिया गया। वहीं अच्छा व्यवसाय करने वाले वितरकों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ संजय कटियार (चीफ इंजीनियर), निदेशक अजित सिंह (भूमितेज), सुशील कुमार सिंह (मुख्य कार्यकारी अधिकारी – भूमितेज), फतेह बहादुर सिंह (मुख्य विपणन निदेशक उत्तर प्रदेश – भूमितेज) शैलेन्द्र प्रताप कौसिक (भूमितेज) के साथ दीपक सिंह (वितरक), बलराम दीक्षित, रामचंद्र, अमित यादव, आलोक मिश्रा, शिवम तिवारी समेत तमाम वितरक और किसान सम्मिलित रहे।
