ब्रेकिंग
द मदद सहयोग गाइडेंस की तरफ से निशुल्क मैडिकल कैंप का आयोजन इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में "क्लाइमेट पर चर्चा": सतत भविष्य के लिए बदलाव की आवाज़ें अमेठी जिले का जवाहर नवोदय विद्यालय बना देश का पहला ISO प्रमाणित नवोदय विद्यालय महिलाओं के लिए आत्मरक्षा सबसे महत्वपूर्ण : शैफाली शाह फिजिक्स ऑफ नोवल मैग्नेटिक एंड सुपरकंडक्टिंग मटेरियल्स पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन वार्षिकोत्सव/प्रवेशोत्सव एवं सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन गृहकर में छूट की कटौती पर कांग्रेस नेता मुकेश सिंह चौहान का विरोध, स्थानीय भाजपा सरकार पर लगाए गंभीर... मथुरा की तान्या बनी मिस यूनिवर्स यूपी इंटीग्रल विश्वविद्यालय में पादप विविधता संरक्षण के टिकाऊ समाधान के लिए नीतियों और नवाचारों पर कार्यश... पत्रकारिता समाज में संवाद, सौहार्द्र और सकारात्मकता का सेतु है: संजय प्रसाद
स्वास्थ्य

लखनऊ के नवनियुक्त सीएमओ से मिले चिकित्सा स्वास्थ महासंघ के पदाधिकारी

लखनऊ: ब्यूरो ::

आज चिकित्सा स्वास्थ महासंघ उ प्र के पदाधिकारियो ने लखनऊ के नये सी एम ओ डॉ॰ एन बी सिंह से मुलाक़ात की और नये पद ग्रहण पर पुष्पगुछ देकर स्वागत किया। पदाधिकारियो में मुख्य रुप से लखनऊ जिला अध्यक्ष कपिल वर्मा,यू पी लैब टेक्नीशियन के महामंत्री कमल श्रीवास्तव,यू पी लैब टेक्नीशियन के लखनऊ जिला अध्यक्ष महेश कुमार,चिकित्सा स्वास्थ महासंघ के उपाध्यक्ष रजत यादव,प्रदेश प्रवक्ता सुनील कुमार,सदस्य सत्यप्रकाश,राजेश कुमार चौधरी,राजेश वरुण सहित कई सदस्य उपस्थित थे।पदाधिकारियो ने डाॅ सिंह से जिले स्तर पर कर्मचारियों की तमाम समस्यों पर चर्चा की जिस पर डाॅ० सिंह ने हर सम्भव मदद का आसवासन दिया।डाॅ सिंह ने कर्मचारियों से मिल कर जिले व प्रदेश में फैले संक्रामक रोगों पर रोक लगाने तथा और इन रोगों को और न फैलने देने पर काम करने और सहयोग की इच्छा जाहिर की,जिस पर संघ के पदाधिकारियो ने एकमत होकर सहयोग का आसवासन दिया। डाॅ० सिंह और पदाधिकारियो के बीच कर्मचारियों के बेहतर कार्यक्षमता को और अधिक बढ़ाने पर चर्चा हुई तथा माह में एक बैठक कर्मचारी और अधिकारियों की करने पर सहमति दी। संघ के पदाधिकारियो ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को हर समय कर्मचारियों से सहयोग की भुमिका में रहने का आसवासन दिया। डाॅ० सिंह ने कहा की वो जल्द ही जिले के प्रत्येक ग्रामीण और शहरी चिकित्सालयों का भ्रमण कर उच्च कोटि की कार्य शैली की बढ़ाने पर कार्य करेगे और चिकित्सालयों पर होने वाली समस्यों को तत्काल खत्म करने पर काम करेगें।जिससे प्रदेश व जिले की जनता को सरकार की मंशा के अनुरुप बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकें। उन्होंने कहा की मैं जिले के प्रत्येक जनता के अच्छी स्वास्थ्य सेवाओ के लिए कटिबंध हूँ । डॉ० सिंह इससे पहले मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ,बलरामपुर चिकित्सालय, लखनऊ में कार्यरत थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button