
गोण्डा : सम्वाददाता::
चीनी मिल बभनान के पेराई सत्र का शुभारंभ हुआ। मिल के अधिशासी अध्यक्ष अजय दुबे ने सत्र शुभारंभ के लिए विधिवत पूजन कराया।अधिकारियों व कर्मचारियों सहित अतिथियों ने डोंगे में गन्ना डालकर पेराई सत्र का शुभारंभ किया।
पूजन पंडित मनोज कौशिक एवम् पंडित मधुर गोपाल दास द्वारा विधि विधान से डोंगे का पूजन कराया।मिल के अधिशासी अध्यक्ष डॉ अजय दुबे व जिलाधिकारी गोंडा नेहा शर्मा, पुलिस अधीक्षक गोंडा विनीत जयसवाल डोंगे का पूजन करते हुए डोगे मे गन्ना डालकर पेराई सत्र का आगाज किया। वही महाप्रबंधक गन्ना,सहायक महाप्रबंधक मानव संसाधन द्वारा बैल व किसानो का पूजन किया गया।मिल के मुख्य महाप्रबंधक ने किसानों से अपील की है कि किसान साफ-सुथरे गन्ने को पेराई के लिए लाये।इस मौके पर के पी सिंह,आर आर सिंह, विवेक तिवारी,सहित चीनी मिल के प्रशासनिक अधिकारी, क्षेत्र के तमाम गणमान्यजन मौजूद रहे।
