वार्षिकोत्सव/प्रवेशोत्सव एवं सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन

गोंडा। सम्वाददाता::
शिक्षाक्षेत्र मुजेहना के उच्च प्राथमिक विद्यालय धानेपुर में सोमवार को वार्षिकोत्सव/प्रवेशोत्सव एवं सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि नगर पंचायत धानेपुर अध्यक्ष उमा देवी के पति बृज भूषण वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यकम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ मुजेहना के अध्यक्ष कुलदीप पाठक ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम स्वागत गीत, समूह गायन, नशा मुक्ति पर नाटक आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किया तथा नव प्रवेशी चार बालक एवं छह बालिकाओं का नामांकन कर सम्मानित किया गया।
वही सेवानिवृत्त तीन शिक्षक सत्य नारायण दूबे, संत शरण तिवारी एवं हाशिम खान का माल्यार्पण कर उन्हें अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह व धार्मिक पुस्तक देकर सम्मानित किया गया साथ ही जागरुक अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया।
