ब्रेकिंग
टेक्नो एकेडमिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने 100% बोर्ड परीक्षा परिणाम हासिल किया एनडीआरएफ ने किया सभी हितधारकों के साथ आपदा में राहत और बचाव का अभ्यास पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने थाना धानेपुर के प्र0नि0 कक्ष व पुलिस बैरकों के जीर्णाेद्धार एवं सौंदर्यीकरण ... यूपी एनर्जी एक्सपो 2025: प्रदेश में ऊर्जा क्षेत्र के नए युग की शुरुआत राजकीय नर्सेस संघ के प्रदेश अध्यक्ष व महामंत्री नई दिल्ली में सम्मानित 11वीं एनडीआरएफ ने किया सघन आपदा प्रतिक्रिया अभ्यास पत्रकारों की समस्याओं के निराकरण का हरसंभव प्रयास करूंगा:सूचना निदेशक फिक्की फ्लो ने आयोजित किया साइबर सुरक्षा पर जागरूकता सत्र आदर्श इण्टर कॉलेज के मेधावियों ने बढ़ाया जिले का मान, टॉप टेन में बनायी जगह द मदद सहयोग गाइडेंस की तरफ से निशुल्क मैडिकल कैंप का आयोजन
गोंडा

पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने थाना धानेपुर के प्र0नि0 कक्ष व पुलिस बैरकों के जीर्णाेद्धार एवं सौंदर्यीकरण का किया उद्घाटन

चौकीदारों को साईकिल वितरित कर अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने हेतु किया गया निर्देशित

गोण्डा। सम्वाददाता ::

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने रविवार को थाना धानेपुर स्थित प्रभारी निरीक्षक कक्ष एवं पुलिस बैरकों के जीर्णाेद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन किया । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन एवं फीता काटकर की गई, जिसके पश्चात जीर्णाेद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया एवं उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की गई । एसपी ने परिसर में साफ-सफाई, सुव्यवस्थित कार्यालय व्यवस्था, बैरकों की मरम्मत, रंग-रोगन तथा कर्मचारियों को बेहतर कार्य व आवासीय वातावरण प्रदान करने के लिए किये गए प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों को बेहतर कार्य वातावरण एवं रहने की सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। इससे न केवल उनकी कार्यक्षमता में वृद्धि होगी, बल्कि वे जनता को बेहतर सेवा दे सकेंगे।

चौकीदारों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी पुलिस व्यवस्था की जड़ हैं। गाँव-देहात की सुरक्षा में आपकी भूमिका अत्यंत महत्त्वपूर्ण है । चौकीदारों को अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने, किसी भी प्रकार की सूचना तत्काल थाना प्रभारी को उपलब्ध कराने एवं आमजन के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखने हेतु निर्देश भी दिया गया । तथा थाना परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, क्षेत्राधिकारी सदर शिल्पा वर्मा, प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button