
लखनऊ : संवाददाता:
हयात युनानी मेडिकल कॉलेज & रिसर्च सेंटर में BLS बेसिक लाइफ सपोर्ट के ऊपर एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया इस वर्कशाप का आयोजन डिपार्मेंट आफ फिजियोलॉजी की ओर से किया गया। बेसिक लाइफ सपोर्ट में बताया गया CPR के बारे में artificial respiration के बारे में और choking management से कैसे बचे इन सब चीजों को लेकर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशाप का आयोजन प्रोफेसर सय्यद मोहम्मद इरफान HOD डिपार्टमेंट ऑफ़ फिजियोलॉजी की निगहबानी में किया गया और BUMS 2023 बैच के छात्रों ने भी अपना योगदान इसमें दिया जिनमें हुडा रशीद, अब्बास मुश्ताक, मोहम्मद अली शाहिद, मोहम्मद आदिल, मोहम्मद आतिफ, अनंत राणा सन इस्लाम मोहम्मद फैसल और भी सारे बच्चों ने इसमें अपना योगदान दिया। अंत में Director मोहम्मद आरिफ साहब ने और प्रिंसिपल प्रोफेसर आजम कुरेशी मैं ने अपने-अपने अपने विचार व्यक्त किया और इस प्रोग्राम में प्रोफेसर जमाल अख्तर साहब की भी निगाह बनी रही जो की HOD डिपार्मेंट आफ एनाटॉमी है।
