समाजसेवा करना ही रोटरी क्लब का उद्देश्य :सुनील बंसल
रोटरी क्लब ने शुरू किया स्वर्ग रथ, हुआ लोकार्पण

बहराइच। राजकुमार ::
समाज मे सेवा करके अपनी अलग पहचान बनाने वाली रोटरी क्लब अब स्वर्ग रथ भी चलाएगी। जिसका लोकार्पण शनिवार को लखनऊ-बहराइच मार्ग पर स्थित हेमारिया में क्लब के मंडल अध्यक्ष सुनील बंसल ने किया। जिले के पदाधिकारियों को स्वर्ग रथ की चाभी सौंपी और सेवा करने की बात कही।
मंडल अध्यक्ष ने कहा कि रोटरी क्लब 2010 से स्वर्ग रथ चलाकर समाज में सेवा करने का काम कर रहा है। आज एक और स्वर्ग रथ सेवा करने के लिए शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि बात 2010 की है, जब हमारे कार्यकर्ता ने देखा था कि तेज बारिश हो रही है और कुछ लोग डीएम चौराहे पर पेड़ के नीचे शव लेकर बैठे हुए थे। शव भीग रहा था। तभी निर्णय लिया गया था कि स्वर्ग रथ चलाकर ऐसे लोगो की भी सेवा की जाएगी। तब से निरंतर सेवा का कार्य चल रहा है। इस मौके पर अध्यक्ष प्रदीप केडिया, सचिव विराट अग्रवाल, सहायक मंडल अध्यक्ष अनिल गुप्ता, रवि कोठारी, गौरी शंकर भानीरामिका, नितिन बंसल, राजेश अग्रवाल, डॉ एसके वर्मा, आशीष कंसल, सुनील सिंघल मौजूद रहे।
