कांति सिंह ने नवनिर्वाचित सांसदों को किया सम्मानित

लखनऊ:आरिफ::
पूर्व एम.एल.सी. कांति सिंह ने श्री रामलाल मेमोरियल प्रेक्षागृह, लखनऊ पब्लिक कॉलेज, विनम्र खंड, गोमती नगर में आयोजित सम्मान समारोह में नवनिर्वाचित सांसदों को स्मृति चिन्ह, शाल और श्रीमद् भागवत गीता की पुस्तक देकर सम्मानित किया l आयोजित अभिनंदन समारोह में
नवनिर्वाचित सांसद गण- लाल जी वर्मा (अंबेडकर नगर), डॉ. एस.पी. सिंह (प्रतापगढ़), आर.के. चौधरी (मोहनलाल गंज), राम शिरोमणि वर्मा (श्रावस्ती), उत्कर्ष वर्मा (खीरी), कृष्णा देवी शिव शंकर पटेल (बांदा), तथा विशाल वर्मा (पूर्व- एमo एलo सीo अंबेडकर नगर), धर्मराज सिंह (बाराबंकी), विधायक अरमान खान, पूर्व विधायक अरुण वर्मा , पूर्व एमएलसी राजेश यादव, पूर्व विधायक शिव शंकर पटेल, अवध बार के पूर्व अध्यक्ष राकेश चौधरी, अधिवक्ता उमेश प्रताप यादव, जिला पंचायत सदस्य विजय यादव, श्री राम वर्मा, पूर्व आई.ए.एस.अरुण सिन्हा, पूर्व आई.ए.एस. श्रीष वर्मा, सुरेंद्र वर्मा, जकी खान, जिलानी, जे.डी.यू के प्रदेश अध्यक्ष अनूप पटेल,सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे |
अपने संबोधन में सांसद डॉ. एस.पी. सिंह ने कहा कि आशा ही नहीं मुझे पूर्ण विश्वास है कि नवनिर्वाचित सांसदों द्वारा देश की प्रगति में बेहतर कदम उठाए जाएंगे, जिससे आम – जनमानस की दशा और दिशा बेहतर होगी ।
