
दिल्ली : ब्यूरो::
नवीनतम शैक्षिक मानकों और कृषि क्षेत्र में योगदान के लिए इंटीग्रल यूनिवर्सिटी – इंटीग्रल इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चरल साइंस एंड टेक्नोलॉजी (आईआईएसटी) को एग्रीकल्चर टुडे ग्रुप द्वारा देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित 15वें एग्रीकल्चर लीडरशिप कॉन्क्लेव में प्रतिष्ठित ‘एकेडमिक लीडरशिप अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड ‘इंटीग्रल विश्वविद्यालय’ को शैक्षिक वातावरण को पुनर्जीवित करने और नवाचारों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदान किया गया है। यह अवार्ड दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में माननीय केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिया गया, जिसको इंटीग्रल विश्वविद्यालय के चांसलर प्रोफ़ेसर सैयद वसीम अख़्तर ने प्राप्त किया गया। समारोह का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के माननीय कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा किया गया एवं समारोह में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री माननीय नितिन गडकरी, भारतीय खाद्य और कृषि तथा भारतीय व्यापार तथा कृषि चैम्बर के अध्यक्ष डॉ. एम जे खान, माननीय न्यायमूर्ति पी. सत्थासिवम, भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश, केरल के पूर्व राज्यपाल एवं धनंजय मुंडे, महाराष्ट्र के माननीय कृषि मंत्री समेत कई अन्य गणमान्य उपस्थित रहे | साथ ही महाराष्ट्र के माननीय मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र को मिले सर्वोत्तम कृषि राज्य सम्मान को ग्रहण करने के लिए उपस्थित रहे | इंटीग्रल विश्वविद्यालय के चांसलर प्रोफेसर सैय्यद वसीम अख्तर ने आईआईएसटी टीम को बधाई दी और कहा कि मुझे आईआईएसटी टीम की उपलब्धियों पर अत्यधिक गर्व है। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार हमारे शैक्षिक उत्कृष्टता एवं कृषि में हमारे अडिग समर्पण को प्रकट करता है। यह हमारे संयुक्त प्रयासों और शिक्षा व अनुसंधान के माध्यम से एक उज्ज्वल भविष्य को आकार देने के लिए हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। है। कार्यक्रम में अनाज, बाजरे और दालों पर इस वर्ष के अंत में दुबई में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम का अनावरण भी किया गया जिसके आयोजक आई सी एफ ए तथा अंतराष्ट्रीय अनाज परिषद् होंगे
इस अवसर पर इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर डॉ. सैयद नदीम अख्तर ने कहा कि इस सम्मान से हमें एक नई ऊर्जा और प्रेरणा मिलती है एवं यह सम्मान हमारे शिक्षा प्रणाली के विकास और समाज सेवा करने के हमारे संकल्प को स्पष्ट करता है। इसी के साथ वाइस चांसलर प्रोफेसर जावेद मुसर्रत ने कहा कि इस पुरस्कार से हमारी संस्था के शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान को मान्यता प्राप्त हुई है।
रजिस्ट्रार और इंटीग्रल इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चरल साइंस एंड टेक्नोलॉजी के निदेशक प्रोफेसर मोहम्मद हारिस सिद्दीकी ने बताया कि यह पुरस्कार इंटीग्रल यूनिवर्सिटी आईआईएसटी को अपने उत्कृष्ट काम के लिए प्रदान किया गया है, जिसमें शिक्षात्मक मानकों को सुधारने और कृषि क्षेत्र में योगदान को मजबूत बनाने का काम शामिल है। इस पुरस्कार से साबित होता है कि इंटिग्रल यूनिवर्सिटी उच्च शिक्षा के माध्यम से सामाजिक ज्ञान को आगे बढ़ाने और सकारात्मक प्रभाव डालने के मिशन के प्रति कटिबद्ध है एवं यह सम्मान हमें उत्कृष्टता की दिशा में प्रेरित करता है।
