ब्रेकिंग
द मदद सहयोग गाइडेंस की तरफ से निशुल्क मैडिकल कैंप का आयोजन इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में "क्लाइमेट पर चर्चा": सतत भविष्य के लिए बदलाव की आवाज़ें अमेठी जिले का जवाहर नवोदय विद्यालय बना देश का पहला ISO प्रमाणित नवोदय विद्यालय महिलाओं के लिए आत्मरक्षा सबसे महत्वपूर्ण : शैफाली शाह फिजिक्स ऑफ नोवल मैग्नेटिक एंड सुपरकंडक्टिंग मटेरियल्स पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन वार्षिकोत्सव/प्रवेशोत्सव एवं सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन गृहकर में छूट की कटौती पर कांग्रेस नेता मुकेश सिंह चौहान का विरोध, स्थानीय भाजपा सरकार पर लगाए गंभीर... मथुरा की तान्या बनी मिस यूनिवर्स यूपी इंटीग्रल विश्वविद्यालय में पादप विविधता संरक्षण के टिकाऊ समाधान के लिए नीतियों और नवाचारों पर कार्यश... पत्रकारिता समाज में संवाद, सौहार्द्र और सकारात्मकता का सेतु है: संजय प्रसाद
लखनऊस्वास्थ्य

महिलाओं से अधिक पुरुषों में होता है फेफड़ों के कैंसर का खतरा

अपोलो मेडिक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल लखनऊ में लो डोज सीटी स्कैन से होगी फेफड़े के कैंसर की स्क्रीनिंग

सामान्य सीटी स्कैन की तुलना में लो-डोज सीटी स्कैन में बेहद कम मात्रा में होता है रेडिएशन एक्सपोजर

लखनऊ : ब्यूरो::

देश में फेफड़े के कैंसर के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसको देखते हुए अपोलो मेडिक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल लखनऊ विश्व लंग्स कैंसर अवेयरनेस (जागरूकता) दिवस पर लो डोज सीटी स्कैन की सुविधा करने जा रहा है। यह फेफड़ों के कैंसर की स्क्रीनिंग जांच है। इसे बेहद सस्ते दर पर अपोलो मेडिक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में मरीजों की सुविधाएं मिलेगी।

अपोलो मेडिक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के पल्मनोलॉजिस्ट डॉ अभिषेक वर्मा ने बताया कि 50 वर्ष से अधिक उम्र के हर वयस्क को लो-डोज सीटी स्कैन जरूर करना चाहिए। इस जांच से फेफड़ों में होने वाले कैंसर के संकेत का पता चल सकता है। सही समय पर इस कैंसर की पहचान होने पर इसका सटीक इलाज संभव है। ज्यादातर मामलों में यह इस कैंसर के लक्षण का पता देर से चलता है।
डॉ अभिषेक वर्मा ने बताया कि यह कैंसर महिलाओं की तुलना में पुरुषों को अधिक होता है। इसकी वजह है पुरुषों का धूम्रपान, सिगरेट, बीड़ी का शौक। एक्टिव स्मोकर और धूम्रपान छोड़ चुके लोग इस कैंसर के लिए संवेदनशील हैं। प्रदूषण उत्सर्जन करने वाले कारखाने जैसे कोयले की खदान, एसबेस्टस की फैक्ट्री, सिलिकोसिस की फैक्ट्री में काम करने वाले भी कर्मचारी भी संवेदनशील श्रेणी में आते हैं।
उन्होंने बताया कि सामान्यत: महिलाएं समाज में पुरुषों की अपेक्षा सिगरेट व बीड़ी का सेवन कम करती हैं। महिलाओं में फेफड़े के कैंसर होने की मुख्य वजह गांव में लकड़ी के चूल्हे हैं। लकड़ी या उपले के चूल्हे से निकलने वाला धुआं महिलाओं के फेफड़े में कैंसर कारक होता है।
डॉ अभिषेक वर्मा ने बताया कि फेफड़े के कैंसर की स्क्रीनिंग के लिए लो डोज सीटी स्कैन सबसे आधुनिक जांचों में से एक है। आमतौर पर फेफड़ों में कैंसर की पहचान के लिए सीटी स्कैन जांच कराई जाती है। इस जांच में रेडिएशन एक्सपोजर होता है। यह मानक है कि वर्ष में एक बार ही सीटी स्कैन जांच करानी चाहिए। रेडिएशन के इसी खतरे को कम करने के लिए लो डोज सीटी स्कैन शुरू किया गया है। यह एक्सरे आधारित सीटी स्कैन है। जिसमें सामान्य सीटी स्कैन की तुलना में महज 20 फीसदी रेडिएशन एक्सपोजर होता है।
अपोलो मेडिक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सीईओ और एमडी डॉ मयंक सोमानी ने बताया कि मरीजों को इलाज की अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर अपोलो मेडिक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल प्रतिबद्ध है। हमारे मानक उत्कृष्ट हैं। समूह मेडिकल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में तेजी से विकसित हो रहे ट्रेंड को अपना रहा है। प्रदेश में पहली बार फेफड़ों के कैंसर की स्क्रीनिंग में लो-डोज सीटी स्कैन की शुरुआत करना इसीका प्रमाण है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button