ब्रेकिंग
द मदद सहयोग गाइडेंस की तरफ से निशुल्क मैडिकल कैंप का आयोजन इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में "क्लाइमेट पर चर्चा": सतत भविष्य के लिए बदलाव की आवाज़ें अमेठी जिले का जवाहर नवोदय विद्यालय बना देश का पहला ISO प्रमाणित नवोदय विद्यालय महिलाओं के लिए आत्मरक्षा सबसे महत्वपूर्ण : शैफाली शाह फिजिक्स ऑफ नोवल मैग्नेटिक एंड सुपरकंडक्टिंग मटेरियल्स पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन वार्षिकोत्सव/प्रवेशोत्सव एवं सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन गृहकर में छूट की कटौती पर कांग्रेस नेता मुकेश सिंह चौहान का विरोध, स्थानीय भाजपा सरकार पर लगाए गंभीर... मथुरा की तान्या बनी मिस यूनिवर्स यूपी इंटीग्रल विश्वविद्यालय में पादप विविधता संरक्षण के टिकाऊ समाधान के लिए नीतियों और नवाचारों पर कार्यश... पत्रकारिता समाज में संवाद, सौहार्द्र और सकारात्मकता का सेतु है: संजय प्रसाद
लखनऊ

पत्रकारिता समाज में संवाद, सौहार्द्र और सकारात्मकता का सेतु है: संजय प्रसाद

पत्रकारों ने होली मिलन समारोह में उड़ाए प्रेम और सौहार्द्र के रंग

फूलों की होली से महका पत्रकारों का मिलन समारोह

पत्रकारों के हित में सर्वसम्मति से पारित हुए प्रस्ताव

लखनऊ। सम्वाददाता ::

उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति (पुनर्गठित) द्वारा बुधवार को लाल बहादुर शास्त्री भवन एनेक्सी मीडिया सेंटर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर पत्रकारों ने एक-दूसरे को गले लगाकर शुभकामनाएं दीं और गुलाब के फूलों से होली खेली। समारोह का माहौल प्रेम, सौहार्द्र और भाईचारे की भावना से सराबोर रहा।

 

होली मिलन समारोह में प्रमुख सचिव सूचना संजय प्रसाद भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, “पत्रकारिता केवल खबरों तक सीमित नहीं, बल्कि समाज में प्रेम और भाईचारे का प्रतीक भी है। होली केवल रंगों का नहीं, बल्कि सौहार्द्र और एकता का भी त्योहार है।”
संजय प्रसाद जी ने सभी पत्रकार साथियों से आपसी मेल-जोल बनाए रखने और सकारात्मकता को बढ़ावा देने का आग्रह किया।

बैठक के दौरान पत्रकारों के हितों को लेकर पांच महत्वपूर्ण प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए:

1. वरिष्ठ मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए पेंशन योजना लागू करना।
2. पत्रकारों पर होने वाले हमलों और हत्याओं को रोकने के लिए पत्रकार सुरक्षा गारंटी अधिनियम लागू करना।
3. मान्यता प्राप्त पत्रकारों के निधन पर 20 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने हेतु स्थायी नियम बनाना।
4. पत्रकारों के स्वास्थ्य लाभ हेतु पीजीआई में उपचार के लिए धनराशि का तत्काल आवंटन।
5. पत्रकारों के परिवारों को भी सरकारी स्वास्थ्य योजना में शामिल करना।

समिति ने सरकार से अनुरोध करेगी कि इन प्रस्तावों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर आवश्यक कदम उठाए जाएं।
इस मौके पर समिति के संयोजक प्रभात त्रिपाठी ने सभी पत्रकारों से आपसी सहयोग बनाए रखने और एकता की भावना को मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल मेल-मिलाप का माध्यम होते हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक संदेश भी देते हैं।

खुशबू और उल्लास से महका समारोह में फूलों की होली खेली गई, जिससे पूरा माहौल उल्लास और प्रेम की खुशबू से भर गया। पत्रकारों ने इस परंपरा को आगे भी बनाए रखने की बात कही और आपसी सौहार्द्र को और मजबूत करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मीडिया प्रभारी एवं सहायक निदेशक चंद्र विजय वर्मा भी उपस्थित रहे।
होली मिलन समारोह ने पत्रकारों के बीच आपसी जुड़ाव को और प्रगाढ़ किया। संवाद और सहयोग की मजबूत होती परंपरा
इस आयोजन ने यह संदेश दिया कि पत्रकारिता केवल सूचना देने का कार्य नहीं, बल्कि समाज में प्रेम, भाईचारे और एकता का संदेश प्रसारित करने का भी माध्यम है।
वरिष्ठ पत्रकारों की गरिमामयी उपस्थिति ने समारोह की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर समिति के सलाहकार शेखर श्रीवास्तव, उमेश मिश्र, अजीत कुमार सिंह,डी. पी. शुक्ला, रमेश चंद्र, हरजीत सिंह बाबा, अनूप चौधरी,समीर शाहनवाज, रामसिंह तोमर, सुल्तान शहरयार खान , जगदीश नारायण राय, प्रदीप उपाध्याय, रवि उपाध्याय, अर्चना, अमिता मिश्रा, दया विष्ट, प्रियंका , अमन अग्रवाल, विजय कुमार, योगेश दीक्षित, धनंजय सिंह, डॉ. जितेंद्र बाजपेई,श्वेता सिंह, मनीष चित्रांश, सुभाष मिश्र, जे. पी. दीक्षित,के के साहनी,मिथिलेश तिवारी, टी के शर्मा,नैमिष प्रताप सिंह, एनेक्सी मीडिया इंचार्ज अरुण शर्मा, सहित कई प्रमुख पत्रकार मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button