राजकीय नर्सेस संघ के प्रदेश अध्यक्ष व महामंत्री नई दिल्ली में सम्मानित

नई दिल्ली। ब्यूरो::
ऑल इंडिया गवर्नमेंट नर्सेस फेडरेशन ,नई दिल्ली, स्थित लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के आडिटोरियम में आयोजित अधिवेशन में राजकीय नर्सेस संघ उत्तर प्रदेश अध्यक्ष शर्ली भण्डारी एवं अशोक कुमार महामंत्री के नेतृत्व में प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों ने प्रतिभाग किया ।
अधिवेशन में सचानअध्यक्ष संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट लखनऊ अमित शर्मा अध्यक्ष राममनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट लखनऊ, बीना त्रिपाठी अध्यक्ष रा०न० संघ उत्तर प्रदेश (चि० शिक्षा ), कौशल्या गौतम,बबिता गोस्वामी, पवन मिश्र , गीतांशु वर्मा, अमिता रौस, निधि, नेहा केसरवानी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर ऑल इंडिया गवर्नमेंट नर्सेस फेडरेशन द्वारा राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष शर्ली भंडारी एवं महामंत्री अशोक कुमार एवं पूरी टीम को प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में महामंत्री अशोक कुमार ने नर्सेस को आठवें वेतन आयोग में नर्सिंग संवर्ग को एक देश एक वेतन भत्ते की माँग, नर्सिंग सेवा में निजीकरण बंद करने की बात, निजीकरण से होने वाली दिक़्क़तों सहित पुरानी पेंशन बहाली के लिए आल इंडिया गवर्नमेंट नर्सेज फेडरेशन से माँग की गई कि सरकार को पत्र लिखे। अधिवेशन में भारत के अनेक प्रदेशों के नर्सेस प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
