ब्रेकिंग
द मदद सहयोग गाइडेंस की तरफ से निशुल्क मैडिकल कैंप का आयोजन इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में "क्लाइमेट पर चर्चा": सतत भविष्य के लिए बदलाव की आवाज़ें अमेठी जिले का जवाहर नवोदय विद्यालय बना देश का पहला ISO प्रमाणित नवोदय विद्यालय महिलाओं के लिए आत्मरक्षा सबसे महत्वपूर्ण : शैफाली शाह फिजिक्स ऑफ नोवल मैग्नेटिक एंड सुपरकंडक्टिंग मटेरियल्स पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन वार्षिकोत्सव/प्रवेशोत्सव एवं सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन गृहकर में छूट की कटौती पर कांग्रेस नेता मुकेश सिंह चौहान का विरोध, स्थानीय भाजपा सरकार पर लगाए गंभीर... मथुरा की तान्या बनी मिस यूनिवर्स यूपी इंटीग्रल विश्वविद्यालय में पादप विविधता संरक्षण के टिकाऊ समाधान के लिए नीतियों और नवाचारों पर कार्यश... पत्रकारिता समाज में संवाद, सौहार्द्र और सकारात्मकता का सेतु है: संजय प्रसाद
लखनऊव्यापार

परंपरागत बाजारों को स्मार्ट मार्केट में परिवर्तित करके ग्राहकों को वापस बाजारों की ओर मोड़ना होगा: संजय गुप्ता

खजाना मार्केट एवं आशियाना क्षेत्र के व्यापारियों ने उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के तत्वाधान में आयोजित" ट्रेडर्स सेमिनार" में व्यापार करने के आधुनिक तरीके सीखे

जेम पोर्टल के माध्यम से व्यापार करके व्यापारी अपने व्यवसाय को गति दें :परवेश जैन

 

खजाना मार्केट में दीपावली के अवसर पर कार्निवल लगाया जाएगा तथा बाजार को सजाया जाएगा सामूहिक छूट की योजनाएं चलाई जाएंगी : संदीप सिंह गौर

 

लखनऊ : सम्वाददाता ::

“खजाना व्यापार मंडल” संबंद्ध उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के तत्वावधान में खजाना मार्केट ,आशियाना में “ट्रेडर्स सेमिनार” का आयोजन हुआ सेमिनार में रिटेल सेक्टर के व्यापारियों को व्यापार करने के आधुनिक तरीकों की जानकारी दी गई

सेमिनार में वक्ताओं एवं विषय विशेषज्ञों ने मुख्य रूप से फाइनेंस, स्मार्ट ट्रेडिंग, ई-कॉमर्स, क्विक कॉमर्स, क्लस्टर परचेसिंग, स्मार्ट मार्केट , सिबिल स्कोर एवं व्यापारियों की सुरक्षा तथा साइबर क्राइम की जागरूकता के विषय पर चर्चा की

“ट्रेडर्स सेमिनार “को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता के रूप में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा वर्तमान समय ई- कॉमर्स के साथ-साथ क्विक- कॉमर्स का आ गया है

व्यापारियों को और अधिक स्मार्ट बनना होगा तथा अपनी बाजारों को स्मार्ट मार्केट के रूप में परिवर्तित करना होगा तथा ग्राहकों को वापस परंपरागत बाजारों की ओर मोड़ना होगा, बाजारों में कार्निवाल लगाने होंगे, तथा एनी टाइम रिटर्न एवं एनीटाइम एक्सचेंज कीशैली अपनानी होगी तथा ग्राहकों की और अधिक देखभाल करनी होगी उन्होंने कहा वर्तमान समय ई-कॉमर्स के साथ-साथ क्विक कॉमर्स का समय है व्यापारियों को अधिक स्मार्ट बनना होगा

उन्होंने व्यापारियों को जागरूक करते हुए कहा रिटेल सेक्टर के व्यापारी अपने उत्पादों को स्वयं से ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर व्हाट्सएप ,फेसबुक, इंस्टाग्राम तथा अपनी स्वयं की वेबसाइट बनाकर अपने व्यापार को बढ़ा सकते हैं

नगर उपाध्यक्ष एवं जेम पोर्टल( गवर्नमेंट ई मार्केट प्लेस ) के व्यापार विशेषज्ञ परवेश जैन ने व्यापारियों को जेम पोर्टल के बारे में जानकारी दी उन्होंने कहा जेम पोर्टल के माध्यम से व्यापारी अपने व्यापार को बढ़ा सकते हैं तथा स्वयं को पोर्टल पर रजिस्टर करके सीधे सरकारी विभागों में अपना सामान विक्रय कर सकते हैं उन्होंने व्यापारियों को जेम पोर्टल पर रजिस्टर करने के तरीकों की भी जानकारी दी

उन्होंने व्यापारियों को बताया इसके माध्यम से जिला एवं राष्ट्रीय स्तर तक व्यापारी अपने उत्पाद को बेच सकते हैं तथा भुगतान के लिए भी दौड़ना नहीं पड़ता है भुगतान भी सीधे व्यापारियों के खाते में पहुंच जाता है

 

खजाना व्यापार मंडल के अध्यक्ष संदीप सिंह गौर एवं महामंत्री आर के एस राठौड़ ने कहा दीपावली के अवसर पर खजाना मार्केट में सामूहिक छूट की योजनाएं चलाई जाएंगी तथा बाजार में कार्निवाल लगाया जाएगा तथा पूरी बाजार को सजाया जाएगा

ट्रेडर्स सेमिनार को एमएसएमई विषय विशेषज्ञ एवं नगर अध्यक्ष हरजिन्दर सिंह ने व्यापारियों को एमएसएमई में पंजीकृत होने के लाभ बताएं

तथा उदाहरण देकर व्यापारियों को अपने व्यापार को अपडेट करने की शैली की जानकारी दी तथा विश्व स्तर पर वैश्विक डाटा की जानकारी देते हुए व्यापारियों को अपने ग्राहकों का डाटा एकत्र करके डाटा बैंक बनाने तथा डाटा बैंक के माध्यम से अपने व्यापार को बढ़ाने के तरीके बताएं आईडीएफसी बैंक के अधिकारियों ने फाइनेंस की जानकारी दी बैंक अधिकारियों ने बताया जीएसटी के टर्नओवर पर बिना सिक्योरिटी के बैंक में आसानी से लोन मिल जाता है तथा उन्होंने व्यापारियों को सिबिल स्कोर ठीक करने के भी तरीके बताएं

“ट्रेडर्स सेमिनार “में खजाना व्यापार मंडल के अध्यक्ष संदीप सिंह गौर, महासचिव आर के एस राठौड़, उपाध्यक्ष पीके वाजपेई, संयुक्त सचिव नरेश सिंह, राजकुमार शुक्ला वीरेंद्र प्रताप सिंह, सुनील वर्मा ,ललित तिवारी ,मनीष खन्ना ,अंकुर कपूर, पैकर्स एंड मूवर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील मौर्य, प्रेम सिंह, पवन शर्मा ,हरीश शर्मा ,सुशील वर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, राम मेहर शर्मा, उदय श्याम कुशवाहा, सेक्टर बी व्यापार मंडल के अध्यक्ष पी.डी वर्मा, महेंद्र गुप्ता, जनार्दन यादव, प्रदीप शुक्ला, कृष्णा नगर के प्रभारी सर्वजीत सिंह बग्गा गुरप्रीत सिंह शाहिद बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल रहे l ट्रेडर्स सेमिनार में प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफजल लखनऊ अध्यक्ष राजेंद्र सिंह प्रदेश मंत्री सुमित कनोडिया लखनऊ महामंत्री मोहित कपूर ,लखनऊ उपाध्यक्ष परवेश जैन ,लखनऊ उपाध्यक्ष एवं कृष्णा नगर के प्रभारी सर्वजीत सिंह बग्गा उतरटिया बाजार के अध्यक्ष क्षितिज अवस्थी, हंसपाल सिंह, गुरप्रीत सिंह सचदेवा ,अनुराग मुख्य रूप से मौजूद थे l

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button