मनोरंजन
फिल्म ‘अलबेली’ का ट्रेलर रिलीज
मंगलश्री प्रोडक्शन्स और कामाख्या स्टुडियोज़ की पहली फिल्म है अलबेली

मुंबई। फिल्म सम्वाददाता::
प्रोडक्शन हाउस कामाख्या स्टुडियोज़ अपनी पहली फिल्म अलबेली लेकर आ रहे हैं। फिल्म ‘अलबेली’ का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है। कामाख्या स्टुडियोज़ ने मंगलश्री प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्माण उमेश गिरी और संजय कुमार ने किया है। फिल्म को सत्येंद्र चौहान ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में मुख्य किरदार अनुजा निभा रही हैं। फिल्म अलबेली की पटकथा राजस्थान के इर्द-गिर्द घूमती है।
फिल्म अलबेली का ट्रेलर कामाख्या स्टुडियोज़ के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। फिल्म के ट्रेलर को देखने के लिए अभी से चैनल को सबस्क्राइब करने की होड़ है। फिल्म अलबेली का ट्रेलर सब बहुत पसंद कर रहे हैं और अपनी राय कमेंट बॉक्स पर दे रहे हैं।
