ब्रेकिंग
द मदद सहयोग गाइडेंस की तरफ से निशुल्क मैडिकल कैंप का आयोजन इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में "क्लाइमेट पर चर्चा": सतत भविष्य के लिए बदलाव की आवाज़ें अमेठी जिले का जवाहर नवोदय विद्यालय बना देश का पहला ISO प्रमाणित नवोदय विद्यालय महिलाओं के लिए आत्मरक्षा सबसे महत्वपूर्ण : शैफाली शाह फिजिक्स ऑफ नोवल मैग्नेटिक एंड सुपरकंडक्टिंग मटेरियल्स पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन वार्षिकोत्सव/प्रवेशोत्सव एवं सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन गृहकर में छूट की कटौती पर कांग्रेस नेता मुकेश सिंह चौहान का विरोध, स्थानीय भाजपा सरकार पर लगाए गंभीर... मथुरा की तान्या बनी मिस यूनिवर्स यूपी इंटीग्रल विश्वविद्यालय में पादप विविधता संरक्षण के टिकाऊ समाधान के लिए नीतियों और नवाचारों पर कार्यश... पत्रकारिता समाज में संवाद, सौहार्द्र और सकारात्मकता का सेतु है: संजय प्रसाद
सोनभद्र

इमलीपुर मे तेजस्वी किसान मार्ट का हुआ उद्धाटन 

किसानों के उत्पाद को उचित मूल्य दिलाने हेतु हर संभव प्रयास किया जायेगा : प्रकाश पाण्डेय

सोनभद्र :: सम्वाददाता:

उत्तर प्रदेश का पहला स्टोर तेजस्वी किसान मार्ट का इमलीपुर में हुआ उद्घाटन जिसमें मुख्य अतिथि जिला कृषि अधिकारी  हरे शंकर मिश्रा द्वारा फीता काटकर तेजस्वी किसान मार्ट का शुभारंभ किया गया। इस स्टोर का मुख्य उद्देश्य किसानों के द्वारा उत्पादित सब्जियों को उचित मार्केट उपलब्ध कराने हेतु पहल किया जा रहा है। जिला अधिकारी द्वारा किसानों को रसायन मुक्त खेती करने हेतु जागरूक किया गया। और शहद उत्पादन, मशरूम उत्पादन, पिपरमिंट की खेती हेतु जानकारी उपलब्ध कराया गया।

ई. प्रकाश पाण्डेय  द्वारा बताया गया की सोनभद्र में देश का पहला हरी सब्जियों के कार्य हेतु स्थापित किया गया। जिससे जनपद के (किसान उत्पादक कंपनियों) एफ.पी.ओ को इस मुहिम में आगे बढ़ कर साथ आने का आवाहन किया। एवम जनपद के औद्योगिक क्षेत्र में जल्द ही आगामी स्टोर प्रारंभ करने की बात कही गई।  सुरेंद्र जी के द्वारा बताया गया की क्षेत्र के किसानों के उत्पाद को उचित मूल्य दिलाने हेतु हर संभव प्रयास किया जायेगा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से गोपाल सिंह वैद्य प्रबंध निदेशक, श्रीमान संतोष कुमार कोषाध्यक्ष, संजय सिंह, संतोष कुमार मौर्य, प्रदीप पांडेय, यूनिवर्सल सोनांचल फार्मर एसोसिएशन बालेंद्र सिंह पटेल राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य तेजस्वी संगठन, के फार्म हाउस का विजिट किया गया जिला कृषि अधिकारी द्वारा एवम फार्म हाउस में उपलब्ध सेव, नारियल, कटहल, इत्यादि का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर  विशेष पांडेय, प्रभास द्विवेदी, ओम , सुरेश कुमार, अशोक सिंह, विनय पटेल, सौरभ कुमार, राकेश सिंह, रामपोष सिंह, राजकुमार मौर्य, रामा मौर्य, गुड्डू सिंह, एवम सह संचालक राकेश पाण्डेय मौजूद रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button